भेलूपुर 5 मर्डर केस : मुख्य संदिग्ध विक्की का अभी तक पता नहीं लगा सकी पुलिस, इनाम राशि बढ़ाकर किया 50 हजार
वाराणसी। भेलूपुर के भदैनी निवासी राजेंद्र गुप्ता, पत्नी, बेटों और बेटी समेत पांच लोगों की हत्या की घटना में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। मुख्य संदिग्ध राजेंद्र का भतीजा विक्की तक पुलिस टीमें नहीं पहुंच सकी हैं। ऐसे में विक्की ने इनाम राशि को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है। इसे एक लाख तक करने की योजना है। पुलिस की कई टीमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत कई शहरों में उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस की टीमें वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस विक्की के बहनोई, दादी और भाई सहित 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। इनाम राशि बढ़ाने के साथ ही, विक्की की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ, एटीएस सहित अन्य एजेंसियों को भी शामिल करने की योजना है। पुलिस की दो टीमें अलग-अलग तरीकों से सुराग जुटाने में लगी हैं।
5 नवंबर को राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र, सुवेंद्र और बेटी गौरांगी की हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र का शव रोहनिया के मीरापुर रामपुर गांव में उनके निर्माणाधीन मकान से मिला, जबकि बाकी परिवार के सदस्य भदैनी स्थित आवास में मृत पाए गए थे। पुलिस का मानना है कि विक्की ने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। 27 साल पहले विक्की के पिता कृष्ण गुप्ता और मां मंजू की हत्या का आरोप राजेंद्र गुप्ता पर लगा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।