भेलूपुर 5 मर्डर केस: आरोपी को पकड़ नहीं पाई पुलिस, पीड़ित परिवार के घर पर ही चिपका दिया कुर्की का नोटिस, कारोबारी राजेंद्र की मां ने कोर्ट से लगाई न्याय की गुहार

family murder case
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड के 60 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी है। शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी, तीन बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी राजेंद्र के भतीजे विक्की का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

मामले में नया मोड़ तब आया जब हत्याकांड में जीवित बची परिवार की बुजुर्ग महिला शारदा देवी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में आवेदन दिया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी विक्की को पकड़ने के बजाय, पुलिस ने उनके मारे गए बेटे राजेंद्र गुप्ता के नाम पर बने मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है।

नोटिस पर सवाल

शारदा देवी ने कोर्ट में कहा, "जिस मकान का आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है, उस पर कुर्की का नोटिस क्यों चस्पा किया गया?" उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को विक्की को ढूंढने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि बेगुनाह परिवार के घर पर कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या था मामला

4 नवंबर को भदैनी में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटों नमनेंद्र और सुवेंद्र, और बेटी गौरांगी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर राजेंद्र के भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को मुख्य आरोपी मानते हुए कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, विक्की की गिरफ़्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

पिछले मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विक्की के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किया और इसे राजेंद्र गुप्ता के घर पर चस्पा कर दिया। इस कदम पर शारदा देवी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा, बहू और पोते-पोतियां मारे गए, और अब उसी घर पर कुर्की का नोटिस लगाया जा रहा है। यह अन्याय है।"

पुलिस की जांच पर दबाव बढ़ा

हत्याकांड का खुलासा न होने और आरोपी विक्की की गिरफ्तारी में देरी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट में बुजुर्ग महिला द्वारा आवेदन दाखिल करने के बाद पुलिस पर दबाव और बढ़ गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story