भेलूपुर 5 मर्डर केस :  विक्की के खिलाफ गैर जमानती वारंट, परिवार के पांच लोगों की हत्या का शक  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना के भदैनी में परिवार के पांच लोगों के हत्याकांड के शक के दायरे आए राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विक्की के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। वहीं इनाम राशि को बढ़ा 50 हजार करने की फाइल उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। हालांकि हत्याकांड के 25वें दिन भी पुलिस विक्की का सुराग नहीं लगा सकी है। 

भदैनी निवासी राजेंद्र गुप्ता, पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र और सुबेंद्र के साथ ही बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्याकांड के बाद से ही राजेंद्र का बड़ा भतीजा विक्की उर्फ विशाल गायब है। उसका नंबर भी बंद है। पुलिस की कई टीमें पेशे से साफ्टवेयर डेवलपर विक्की की तलाश में कई शहरों में भेजी गईं, हालांकि अभी तक उसका कहीं अता-पता नहीं लग सका। 

पुलिस के अनुसार राजेंद्र गुप्ता पर उनके भाई कृष्णा और उसकी पत्नी के साथ ही अपने पिता लक्ष्मीनारायण और गार्ड की हत्या का आरोप लगा था। हालांकि राजेंद्र को अदालत से जमानत मिल गई। शक की सुई इस पर विक्की पर ही अटकी है। पुलिस को अंदेशा है कि विक्की ने ही मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए राजेंद्र और उनके परिवार की हत्या की होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story