प्रेमी से हुआ विवाद, तो भैरवनाथ की युवती ने अस्सी के गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या से पहले युवती ने किसे किया फोन?
पुलिस के ओर से सूचना मिलने पर कोतवाली के भैरवनाथ में रहने वाले परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच परीक्षण के बाद बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली के भैरवनाथ के रहने वाले गणेश यादव की तीन बेटियों में संध्या सबसे छोटी थी। संध्या से छोटा उसका एक भाई है। गणेश यादव की दूसरी नंबर की बेटी किरण की 11 दिन बाद शादी होनी है। जिसकी मंगलवार को रिंग सेरेमनी भी हुई थी।
संध्या प्रणिता गेस्ट हाउस से तीन भवन बगल में स्थित पैराडाइज गेस्ट हाउस में पिछले 3 महीने से रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। गुरुवार की सुबह गेस्ट हाउस पहुंची। जहां उसका कुछ विवाद हुआ। इसके बाद बगल के गेस्ट हाउस प्रणिता में पहुंची। रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारियों से फ्रेश होने के लिए जाने के लिए बोली और आईडी नहीं होने के बारे में बताया। बगल में काम करने के कारण उसे जानते भी थे। कमरे के भीतर गई युवती ने पंखे के हुक में अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
शंकुलधारा के युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतका के फांसी लगाते पैराडाइज गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारी तान्या द्विवेदी के साथ पहुंचे और जाकर दरवाजा तोड़ने लगे। मौके पर तान्या द्विवेदी ने बताया कि संध्या का संकुल धारा पोखरा के रहने वाले सागर यादव नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था। सागर यादव ने ही तान्या को फोन कर संध्या के फांसी लगाने जाने की जानकारी दी और मौके पर जाने के लिए कहा। इसके बाद सागर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
पुलिसकर्मियों से उलझ गये कर्मचारी
घटना के बाबत पैराडाइज गेस्ट हाउस में जांच करने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों से कर्मचारी उलझ गए। पुलिस ने वहां के चार कर्मचारियों का मोबाइल कब्जे में लेकर सीसीटीवी कैमरे का डीसीआर भी कब्जे में लिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल को कब्जे में लेकर किया जा रहा है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। पुलिस प्रेमी सागर की तलाश में भी लगी है।
युवती ने फांसी से पहले किसे किया फोन?
तान्या ने बताया कि संध्या फांसी लगाने के पहले सागर को फोन की थी। वहीं मौके पर मौजूद पैराडाइज गेस्ट हाउस के कर्मचारियों में चर्चा रही कि तान्या और सागर के बीच नजदीकी बढ़ने के कारण संध्या और सागर में विवाद हो गया। तान्या द्विवेदी सागर यादव की मुंह बोली बहन अपने को बताती है। तान्याऔर संध्या दोनों पहले दोस्त थी। सागर संध्या का पहले से परिचित था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि इलाके में दर्जनों की संख्या में गेस्ट हाउस चल रहे हैं। जिसमें कुछ गेस्ट हाउस का परमिशन भी नहीं है। फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।