गंगा की लहरों में भटका भागीरथी क्रूज, तेज हवाओं ने बिगाड़ा संतुलन, पर्यटकों की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

bhagirthi cruise
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। इस सावन की पहली बारिश से शनिवार को मौसम सुहावना हो गया। बारिश ने हर व्यक्ति के टन और मन को बखूबी भिगोया। मौसम विभाग ने भी वाराणसी में समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था। इसे देखते हुए वाराणसी में जल पुलिस ने शनिवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौका संचालन भी बंद करा दिया। 

वाराणसी में मौसम सुहावना होने से तेज हवाओं से गंगा की लहरों में भी उफान नजर आया। बावजूद इसके गंगा में क्रूज का संचालन जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ हाउ, जिसमें नजर आ रहा है कि गं अलकनंदा, भागीरथी और स्वामी विवेकानंद क्रूज गंगा की लहरों पर चलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में साफ़ स्पष्ट हो रहा है कि भागीरथी क्रूज गंगा की लहरों में फंसकर इधर-उधर भटक रही है। इस वायरल वीडियो को स्थानीय नविकों ने ही बनाया है। नविकों का कहना है कि जिस तरह से लहर उठ रही थी। उसके बाद भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। इतनी तेज लहर में क्रूज उतार कर लोगों को क्यों खौफ में डाला जा रहा है।

फिलहाल इस वीडियो में साफतौर पर स्पष्ट हो रहा है कि क्रूज लहरों में फंस गया और काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। जिसे काबू में करने के लिए क्रूज चलाने वाले लोगों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि क्रूज में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन गंगा की लहरों पर क्रूज के बेकाबू होने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story