शहीदों की स्मृति में दशाश्वमेध घाट पर जले आकाशदीप, देव दीपावली पर दिया जाएगा भगीरथ शौर्य सम्मान
वाराणसी। गंगा के पवित्र घाटों पर कार्तिक मास में आकाश दीप जलाने की प्रथा हमारी संस्कृति और शहीदों के प्रति आदर और श्रद्धा की प्रतीक है। इसी परंपरा के तहत गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर आकाश दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना और देशभक्ति गीतों के साथ की गई। इस दौरान शहीदों की याद में आकाश दीप जलाए गए। वहीं देव दीपावली के दिन आकाश दीप कार्यक्रम का समापन होगा। उस दौरान भगीरथ शौर्य सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्व. पं. सत्येंद्र मिश्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर अशोक तिवारी, एयर ऑफिसर कमॉडिंग एयर कमोडोर कुणाल काला और 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ के डीआईजी श्री मनोज कुमार शर्मा उपस्थित थे। इस वर्ष आकाश दीप कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के बलिदान को याद करते हुए 136 बटालियन, सीआरपीएफ के शहीद विनोद कुमार यादव, 61 बटालियन के शहीद रमेश यादव, भारतीय थल सेना के शहीद कर्नल एमएन राय, लेफ्टिनेंट कर्नल जेआर चिट्निस, आरपीएफ के शहीद कृतार्थनाथ और सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, एनडीआरएफ के शहीद रवि शर्मा और सोनू यादव की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इन शहीदों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करते हुए उनके परिजनों को भगीरथ शौर्य सम्मान से नवाजा जाएगा और 1,00,000 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी स्व. रतन नवल टाटा को उनके समाज सेवा कार्यों के प्रति सम्मानित करते हुए सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में गंगा सेवा निधि के प्रमुख सदस्य सुशांत मिश्र, आशीष तिवारी और पं. इंदूशेखर शर्मा ने अतिथियों और वीर योद्धाओं को नमन किया। संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रो. रेवती साकलकर, तबला वादक प्रीतम मिश्र और हारमोनियम वादक पंकज मिश्र ने अपनी प्रस्तुति देकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। धन्यवाद ज्ञापन गंगा सेवा निधि के सचिव सुरजीत कुमार सिंह ने दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।