वाराणसी : भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद के काफिले की गाड़ियां टकराईं, मचा हड़कंप
वाराणसी। बड़ागांव थाना के हरहुआ क्षेत्र में गुरुवार को भदोही से भाजपा सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक कार को बचाने के चक्कर में सांसद की फार्च्यूनर समेत काफिले में चल रहीं तीन गाड़ियां अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं सांसद पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वे दूसरी गाड़ी से गंतव्य को रवाना हो गए।
विनोद बिंद लखनऊ से मुगलसराय अपने घर जा रहे थे। हरहुआ के पास एक कार काफिले को ओवरटेक करने लगी। कार को बचाने के चक्कर में सांसद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं सांसद पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने दूसरी गाड़ी मंगवाई और गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।