काशी में गंगातट से अंतरिक्ष यात्रियों को शुभकामनाएं, शुभांशु शुक्ला की सफल यात्रा की कामना 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के पावन दशाश्वमेध घाट के सामने रविवार को गंगा उस पार देशभक्ति और स्वच्छता का अद्भुत संगम देखने को मिला। नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर और मीरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल यात्रा की कामना करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

vns

कार्यक्रम की अगुवाई नमामि गंगे के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ जनजागरण रैली निकालते हुए गंगा की स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान संस्था के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए गंगा के रेत पर फैली प्लास्टिक, बोतलें, पूजा सामग्री जैसी प्रदूषणकारी वस्तुओं को एकत्र कर उन्हें गंगा से दूर किया।

एकत्रित कचरे को घाट पर प्रदर्शित करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से स्नान करने आए श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से मना किया गया, वहीं दुकानदारों और पुरोहितों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की गई।

vns

रंगोली कलाकार चांदनी विश्वकर्मा ने रंगोली बनाकर कार्यक्रम में रंग भरा, जबकि सभी उपस्थित लोगों ने तिरंगा हाथ में लेकर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा और देश के प्रति अपनी आस्था को दर्शाया।

शिवम अग्रहरि ने बताया कि भारत के गौरव शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा पर हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हम सभी गंगातट से उन्हें शुभकामनाएं भेजते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं। इस अवसर पर जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, राघव विशिष्ट, सिद्धार्थ गौड़, सचिन महतो, अरविंद, प्रीतम, सुनीता तिवारी, बिना तिवारी सहित कई स्वयंसेवक शामिल रहे।

Share this story