डिजिटल हुआ बनारस, दिवाली पर 500 करोड़ के पार पहुंचा ई-कारोबार

online
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इस बार धनतेरस व दिवाली पर बाजार चमक उठा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसमें ई-कारोबार का भी बहुत बड़ा हिस्सा रहा। दिवाली पर ई-कारोबार का आंकड़ा 500 करोड़ के पार पहुंच गया। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 200 करोड़ अधिक है। लोगों ने दुकान पर जाकर खरीदारी करने की बजाये घर बैठे आनलाइन खरीदारी को तरजीह दी। इसका नजीता रहा कि ई-कारोबार में उछाल आया। 

 y

दरअसल, कोरोना के बाद से ही ई-कारोबार में लगातार इजाफा हो रहा है। इसमें न कैश लेकर दुकान जाने की झंझट है और न हीं एटीएम व बैंक के चक्कर काटना पड़ रहा। वहीं निजी बैंकों व कंपनियों के कैश बैक आफर भी लोगों को लुभाते हैं। ऐसे में दिवाली पर ई-कारोबार का बाजार चमक उठा और लगभग 500 करोड़ का कारोबार हुआ। ई-कामर्स कंपनियों ने सिर्फ धनतेरस व दिवाली पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। 

 uj

लोगों ने सराफा, आटोमोबाइल, बर्तन, सजावट के सामान, कपड़े, साड़ी, इलेक्ट्रानिक्स आइटम की खरीदारी की। इसलिए इन सेक्टरों में अच्छा-खासा कारोबार देखने को मिला। यही वजह रही कि इस बार त्योहार पर एटीएम व बैंकों में भीड़ नहीं दिखी। एलडीएम प्रभात सिन्हा ने बताया कि इस बार यूपीआई, ई-बैंकिंग के चलते नकदी की किल्लत नहीं हुई। इससे दुकानदारों व ग्राहकों दोनों के लिए आसानी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story