वाराणसी के लापता व्यापारी की सिर कटी लाश मिली, पैसों के लिए किया अपहरण, फिर हत्या कर सिर गंगा में और धड़ नरायनपुर में फेंका  

murder
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई सड़क निवासी प्लास्टिक व्यापारी दावर बेग (55 वर्ष) की गुरुवार की रात मिर्जापुर के नरायनपुर के पास सड़क किनारे सिर कटी लाश मिली। कमिश्नरेट पुलिस की एसओजी टीम ने बिहार निवासी एक आरोपित को पकड़ा है। पैसों के लिए व्यापारी का अपहरण कर फिर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जल्द ही खुलासा हो सकता है। 

 

काजीपुरा कलां, कालीमहल निवासी जावेद अहमद ने लक्सा थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई दावर बेग गत सात मई की शाम नई सड़क स्थित अपनी दुकान से बाइक से माल के सिलसिले में पड़ाव जा रहे थे। काफी देर बाद भी वह वापस नहीं आए तो उनके दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, लेकिन रिसीव नहीं हुई। रात एक बजे के बाद उनके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगे। खोजबीन की गई तो 10 मई को दावर बेग की बाइक मुगलसराय में लावारिस हालत में मिली। 

 

एसओजी ने सीसी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को चिह्नित कर हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर दावर बेग की सिर कटी लाश बरामद की गई। परिजनों ने कपड़ों और जेब से मिली आईडी की मदद से शव की पहचान की है। हिरासत में लिए गए आरोपित के अनुसार धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव की पहचान न हो, इसके लिए व्यापारी के सिर को गंगा में और धड़ को नरायनपुर में फेंक दिया गया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story