अयोध्या भेजने से पहले बाबा विश्वनाथ को अर्पित हुई प्राण प्रतिष्ठा की सामग्री, बाबा को चढ़ा पीतल थाल और चांदी का बेलपत्र
वाराणसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की सामग्री अयोध्या भेजने से पहले बाबा विश्वनाथ को अर्पित की गई। बाबा विश्वनाथ को पीतल का थाल व चांदी का 11 बेलपत्र अर्पित किया गया। इसके अलावा प्रभु श्रीराम के वस्त्र व माता जानकी की श्रृंगार सामग्री भी चढ़ाई गई।
काशी विद्वत परिषद के अष्टम दल के मंडल महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी और अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में षोडशोपचार पूजन कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की गई। प्रभु श्रीराम बाल स्वरूप में अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। इसलिए संस्कृत में दो लोरी गीत भी गाए गए। उनको प्रतिदिन सुबह यही लोरी सुनाकर जगाया जाएगा।
प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि 21 चांदी के बेलपत्र, राम व लक्ष्मण के लिए पीतांबरी वस्त्र और मोती की दो माला और मां जानकी के लिए साड़ी, चुनरी व श्रृंगार की सामग्री व सिंदूर शामिल है। पूजन के दौरान प्रो. रामचंद्र पांडेय, प्रो. गोपबंधु मिश्र, प्रो, विनय कुमार पांडेय, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, पं. गोविंद शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।