काशी में औद्योगिक विकास में बनिये भागीदार, निजी जमीन पर बनवाइये पार्क, सरकार देगी आर्थिक मदद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब निजी जमीन पर औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना "प्लेज पार्क" (PLEDGE: Promoting Leadership and Enterprise for Development of Growth Engines) के तहत काशी में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छोटे और बड़े निवेशकों को एक व्यवस्थित और आधुनिक औद्योगिक स्थान प्रदान करना है। यह पहल न केवल वाराणसी की पारंपरिक उद्योगों जैसे बनारसी रेशमी साड़ियां, हथकरघा, हस्तशिल्प, आदि को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित करेगी, बल्कि औद्योगिक इकाइयों के लिए एक संगठित और सुरक्षित माहौल भी तैयार करेगी।
प्लेज पार्क की प्रमुख विशेषताएं:
1. निजी जमीन पर पार्क निर्माण:
प्लेज पार्क योजना के तहत ऐसे लोग औद्योगिक पार्क बना सकेंगे जिनके पास 10 से 50 एकड़ जमीन हो।
2. सरकारी सहायता:
o सरकार प्रति एकड़ 50 लाख रुपये का लोन मात्र 1% ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगी।
o पार्क तक मुख्य मार्ग से सड़क निर्माण की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जाएगी।
3. आधुनिक संरचना:
प्लेज पार्क का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि यहां अलग-अलग प्रकार की कंपनियां संचालित हो सकें। आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का उपयोग कर छोटे और बड़े उद्योगों के लिए उपयुक्त ढांचा तैयार होगा।
स्थानीय उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा:
पारंपरिक उद्योग जैसे बनारसी साड़ियां और हस्तशिल्प, इस योजना से अत्यधिक लाभान्वित होंगे। नई सुविधाओं और तकनीकों से इन उद्योगों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, जिससे स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।
आर्थिक लाभ और रोजगार के अवसर:
प्लेज पार्क के मालिक इसे किराए पर देकर नियमित आय अर्जित कर सकेंगे। साथ ही, इस योजना से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सरकार की इस पहल से वाराणसी न केवल अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान बनाए रखेगा, बल्कि औद्योगिक हब के रूप में भी नई पहचान हासिल करेगा। योजना का उद्देश्य काशी को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।