UP में BCCI का पहला क्रिकेट स्टेडियम, 10 हजार तक बढ़ सकती है दर्शक क्षमता

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। यह यूपी का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जिसका निर्माण भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कराएगा। इसका मालिकाना हक भी बीसीसीआई का रहेगा। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 10 हजार तक बढ़ाई जा सकेगी। स्टेडियम की डिजाइन भगवान शिव को समर्पित है। वर्ल्ड कप से कुछ दिनों पूर्व क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

 

यह देश का पहला स्टेडियम है, जिसकी थीम धर्म है। महादेव की समर्पित डिजाइन में त्रिशूल के आकार की फ्लड लाइटें लगेंगी। वहीं डमरू आकार में लाउंज और मीडिया गैलरी होगी। इसकी दर्शक क्षमता अभी 30 हजार की है। इसे 10 हजार और बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देख सकेंगे। स्टेडियम आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा। इसकी बाबतपुर एयरपोर्ट व रिंग रोड से बेहतर कनेक्टिविटी होगी। 

 

स्टेडियम की छत अर्द्धचंद्रकार होगी। डमरू के आकार की मीडिया गैलरी व लाउंज होंगे। वहीं भवन पर बेल पत्रों की डिजाइन बनेगी। स्टेडियम में नौ पिच और गंगा घाट जैसी सीढ़ियां होंगी। आधुनिक प्रैक्टिस ग्राउंड, पार्किंग अलग-अलग स्पोर्ट्स क्लब, बेहतर कनेक्टिविटी होगी। 30 एकड़ में 451 करोड़ रुपये से स्टेडियम बनेगा। दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होगा। 

पहली बार संस्कृत में शिलापट्ट प्रधानमंत्री के हाथों गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के शिलापट्ट तीन भाषाओं में बनाए गए हैं। हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत में अलग-अलग शिलापट्ट का अनावरण हुआ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सोशल मीडिया में भी ट्रेंड करता रहा। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं। 

Share this story