BCCI सचिव जय शाह ने वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्थान का किया निरीक्षण, पीएम कर सकते हैं शिलान्यास

a
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी में बनने वाला है। ऐसे में बुधवार को बीसीसीआई सचिव जयशाह के साथ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला राजातालाब स्थित डीह गंजारी पहुंचे। राजातालाब के डीह गंजारी गांव में स्टेडियम के लिए चिन्हित किए गए 30 एकड़ के जमीन का कमिश्नर कौशल राज शर्मा के मौजूदगी में सभी ने निरीक्षण किया। बीसीसीआई के सचिव और उपाध्यक्ष के द्वारा चिन्हित किए गए जमीन का निरीक्षण करने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में 24 मार्च को स्टेडियम का शिलान्यास कर सकते हैं।


बता दें कि वाराणसी में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम प्रदेश का सबसे बड़ा और हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम बनाए जान का प्रस्ताव वर्ष 2022 में पास हुआ था, जिस पर बीसीसीआई ने मुहर लगाई थी। जिसके बाद जमीन को चिन्हित कर वहां अधिग्रहण का आदेश दिया आजा चुका है। किसानों से लिए जा रहे जमीन के लिए सरकार ने 120 करोड़ रुपए मुआवजा के लिए आवंटित किया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story