ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2025 में बरेका के रोहित यादव ने रचा इतिहास, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ताइवान की राजधानी ताइपेई में 7-8 जून को आयोजित हुए ताइवान एथलेटिक्स ओपन  में भारत को एक बड़ा स्वर्णिम क्षण हासिल हुआ। बरेका में कार्यरत एथलीट रोहित यादव ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 74.42 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से बरेका में खुशी की लहर है। सहकर्मियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

vns

रोहित यादव वर्तमान में बरेका के विद्युत विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने न केवल भारत का मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया, बल्कि रेलवे और बरेका की खेल प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दी। एशिया के विभिन्न देशों के शीर्ष एथलीटों के बीच यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स के लिए गर्व का विषय है। यह जीत भारत के आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए मजबूत तैयारियों का संकेत देती है। रोहित की तकनीकी दक्षता, समर्पण और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया, जो देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।

इस सफलता पर बरेका परिवार में उत्साह का माहौल है। बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एसके श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) एवं महासचिव सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार समेत कई अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने रोहित यादव को बधाई दी।

महाप्रबंधक ने कहा, “रोहित यादव ने यह सिद्ध किया है कि बरेका केवल तकनीकी उत्पादों के निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश को चैम्पियन खिलाड़ी देने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।” यह उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘चैम्पियन्स फ्रॉम इंडिया’ की सोच को नई ऊर्जा देती है।

Share this story