बीएचयू आईआईटी के ‘टेक्नेक्स’ 23“ में बरेका ने प्रदर्शित किया आकर्षक लोको मॉडल 

bareka pradarsani

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 17 से 19 मार्च तक आयोजित वार्षिक त‍कनीकी उत्सव  टेक्नेक्स’ 23 में बनारस रेल इंजन कारखाना का आकर्षक स्टॉल लगाया गया। 

bareka

प्रदर्शनी में लोको उत्पादों, विभिन्न लोको व रेल परियोजनाओं, क्रियाकलापों के अतिरिक्त बरेका से विभिन्न‍ देशों माले, सेनेगल, अंगोला, म्यांमार, तंजानियां, वियतनाम, बांग्ला्देश, श्रीलंका, मलेशिया, मोजाम्बिक, सूडान को निर्यातित रेल इंजन के मॉडलो को भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही मालवाहक   रनिंग लोको मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया। दर्शकों की भारी-भीड़ बरेका मंडप को देखने के लिए आ रही है।

खासकर आईआईटी के छात्र-छात्राओं द्वारा बरेका उत्पादों, लोको परियोजनाओं के विषय में तकनीकी जानकारी प्राप्त की। बरेका के उत्पादों के प्रति उनमें उत्सुकता दिखी। आगंतुकों ने निर्यातित रेल इंजन व रनिंग लोको मॉडल की सराहना की। प्रदर्शनी में प्रदर्शित बरेका उत्पादों जैसे रेल इंजनों, निर्यातित रेल इंजनों, रेल इंजन से संबंधित कलपुर्जों के विषय में आगंतुकों को बरेका  इंजीनियरों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।

bareka

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story