बरेका (BLW) के कर्मचारी ने रेलवे आवास में फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

bareka

वाराणसी। बरेका (BLW) के एलएएस शॉप 5 में कार्यरत जय गोपाल ने गुरूवार की रात अपने रेल आवास संख्या 218/बी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके घर काम करनेवाली नौकरानी दो दिन से आ रही थी लेकिन दरवाजा नही खुल रहा था। जब शनिवार को भी दरवाजा नही खुला तो उसे संदेह हुआ। उसने पड़ोसियों को सूचना दी तब घटना की जानकारी हो सकी। जय गोपाल पत्नी बच्चे के साथ कोटा में रहती हैं। पुलिस ने पत्नी को फोन से सूचना दी। पति के मौत की सूचना मिलते ही वह बेहोश हो गई। 

मूल रूप से कुशीनगर के रहने वाले जय गोपाल बरेका परिसर के आवास संख्या 218 बी में रहते थे। उनकी पत्नी बच्चे के साथ कोटा में रहती है। आसपास के लोगों के अनुसार शुक्रवार की सुबह झाड़ू पोछा करनेवाली महिला आई तो दरवाजा खटखटाया नही खुला तो वापस चली गई। शनिवार की सुबह पुनः आई तब भी दरवाजा नही खुला तो उसे संदेह हो गया। उसने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद पड़ोसियों ने झरोखे से देखा तो अंदर जय गोपाल की फांसी पर लटकती लाश दिखी।

इसके बाद पड़ोसियों ने आरपीएफ व मंडुवाडीह पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी आ गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस जय गोपाल की पत्नी और बच्चे के आने का इंतजार कर रही है। जय गोपाल की खुदकुशी के पीछे जरूर कोई बात रही होगी। लेकिन इसका पता अभी नही चल सका है। कुछ लोगों का कहना था कि जयगोपाल पिछले कुछ दिनों से ज्यादा तनाव में रहते थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story