नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले, विकास होगी प्राथमिकता, बरेली में की थी अनूठी पहल  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। अपने जनपद आगमन पर सर्वप्रथम काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा काल भैरव के सामने शीश नवाते हुए विधि-विधान से दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात काशी विश्वनाथ तथा संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। 

 vns

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। पीड़ितों को त्वरित न्याय व विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। डीएम सत्येन्द्र कुमार मूल रूप से बिहार के मधुबनी जनपद के रहने वाले हैं। 

 vns

सत्येंद्र कुमार ने बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए स्वयं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाना शुरू किया था। स्कूल वालंटियर अभियान के माध्यम से लोगों को भी प्रेरित किया। उनकी पहल के बाद शिक्षित लोग समय निकालकर स्वयं सेवा के रूप में बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आए। 

vns

2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार इससे पहले महोबा,महाराजगंज और बाराबंकी के डीएम रह चुके हैं। कोषागार में सीडीओ हिमांशु नागपाल,एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रोटोकाल चंद्र प्रकाश, सीटीओ गोविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

vns

vns

vns

vns

Share this story