बरेका को फिर मिला गुणता, पर्यावरण तथा संरक्षा का आईएसओ सर्टिफिकेट

vns
WhatsApp Channel Join Now

- स्वास्थ्य व संरक्षा प्रबंधन के बेहतर कार्यान्वयन की बदौलत हासिल हुई उपलब्धि
- निर्धारित 10 मानकों पर खरा उतरने पर दिया जाता है प्रमाणपत्र
- अंतरराष्ट्रीय संस्था क्वालिटी रिसर्च आर्गनाइजेशन थी आडिट में खरा उतरा बीएलडब्ल्यू

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) को फिर गुणता, पर्यावरण व संरक्षा का नवीनतम सर्टिफिकेट दिया गया है। स्वास्थ्य और संरक्षा प्रबंधन के बेहतर कार्यान्वयन की बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है। निर्धारित 10 मानकों पर खरा उतरने पर सस्थान को अंतरराष्ट्रीय संस्था क्वालिटी रिसर्च आर्गनाइजेशन की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया। 

vns

बरेका में गुणता, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य एवं संरक्षा प्रबन्धन की निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था क्वालिटी रिसर्च आर्गेनाईजेशन ने ऑडिट की थी। इस दौरान सभी बिंदुओं पर बरेका का प्रबंधन बेहतर रहा और सस्था ने संस्थान को उपलब्धि के योग्य पाया। इसके बाद प्रमाण पत्र देने की संस्तुति की। इससे पूर्व बरेका को गुणता के लिए आईएसओ 9001, पर्यावरण के लिए आईएसओ 14001 तथा स्वास्थ्य एवं संरक्षा के लिए आईएसओ 45001 सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। इन प्रमाणपत्रों की अवधि दिनांक 28 जून को समाप्त हो रही थी। बरेका ने इस सर्टिफिकेट को 10 दिन पूर्व प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। नए सर्टिफिकेट की अवधि 18 जून 2027 तक है। 

मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/क्यूएमएस रामजन्म चौबे ने ससम्मान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव को आईएसओ 9001:2015, आईएसओ 14001 तथा आईएसओ 45001 का नवीनतम सर्टिफिकेट भेंट किया। इसके साथ ही प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने बरेका में 12 कर्मचारियों को ऑडिटर का प्रमाणपत्र प्रदान किया। महाप्रबंधक अभय बाकरे के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश के अनुरूप उपरोक्त सर्टिफिकेट को प्राप्त करने में सभी बरेका कर्मियों ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने बरेका कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story