उत्तरी ककरमत्ता में ₹22.20 लाख की लागत से बनेगा बारात घर, विधायक ने किया शिलान्यास 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव  ने उत्तरी ककरमत्ता में बारात घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ₹22.20 लाख  की लागत से बारात घर का निर्माण कराया जाएगा। यह बारात घर चौरा माता मंदिर के पास स्थित ग्रामसभा की भूमि पर निर्मित होगा, जिसमें दो कमरे एवं एक बड़ा हाल शामिल है।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कैलाश मौर्य  द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन से हुई। इसके उपरांत मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल  ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पार्षद बेबी कुमारी एवं धनंजय मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि उत्तरी ककरमत्ता के नागरिकों की लंबे समय से यह मांग थी कि क्षेत्र में एक ऐसा स्थान हो, जहां सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके। अब क्षेत्रवासी इस बारात घर का निःशुल्क उपयोग कर सकेंगे, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रीय विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि “हर जरूरतमंद वार्ड और मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही मेरा संकल्प है। आने वाले समय में और भी विकास योजनाएं इसी तरह जनता को समर्पित की जाएंगी।”

इस दौरान भाजपा नेता अमित राय, पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार बिंद, प्रिंस केशरी, बृज बल्लभ तिवारी, अमरनाथ सिंह, अरविंद मौर्य, रत्नेश्वर मोदनवाल, सीता गुप्ता, विनय मौर्य, कमल नयन जायसवाल, प्यारेलाल, सुरेश प्रजापति, राम रतन पटेल, गुलशन प्रजापति, सतीश प्रजापति, रामचंद्र मौर्य, राजू शर्मा, विवेक पाण्डेय, सनद पाण्डेय, बजरंगी मौर्य, रामलाल मौर्य, सुनील मौर्य, वंदना पटेल, प्रतीक, भरत पटेल, गौतम पटेल एवं विक्कू मौर्य  आदि उपस्थित रहे।

Share this story