बड़ागांव : मकान में लगी आग की लपटें पोस्ट आफिस व साइबर कैफे तक पहुंची, लाखों की क्षति

aag

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कूड़ी बाजार में शुक्रवार की देर शाम घर में भोजन बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लिकेज के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने उसी मकान में संचालित साइबर कैफे व पोस्ट आफिस को अपनी चपेट में ले लिया। परिवारवालों ने भागकर अपनी जान अचाई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

मकान रिटायर्ड शिक्षक छविनाथ गुप्ता का है। उसकी मकान के निचले तक पर साइबर कैफे और पोस्ट आफिस है। शाम सात बजे रसोई घर में खाना पकाया जा रहा था। बताया जाता है कि सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था। घर की महिला ने जैसे ही लाइटर जलाई आग लग गई। इसके बाद परिवार के लोग शोर मचाते हुए बाहर भागे। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही परिवार और आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।

लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक बहुत कुछ जलकर राख हो चुका था। आग से रिटायर्ड शिक्षक के गृहस्थी का सामान, नकदी के अलावा साइबर कैफैफे और पोस्टआफिस के सामान आदि जलकर नष्ट हो गये। लाखों की क्षति का अनुमान है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story