बड़ागांव : मैजिक की टक्कर से बाइक सवार महिला, दो बच्चे समेत चार घायल

accident

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ दुनियापुर गांव के समीप पंचकोशी मार्ग पर देसी शराब ठेका के पास मंगलवार की दोपहर मैजिक की टक्कर से मोटर साइकिल चालक और उस पर सवार दो बच्चे और एक महिला घायल हो गये। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जौनपुर जिले के बोड़ा गांव का रवि चौहान मोटरसाइकिल से अपनी भाभी शीला देवी, भतीजे अभयराज, भतीजी साक्षी को लेकर दासेपुर गांव में अपनी बहन के ससुराल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही दुनियापुर गांव के समीप पहुंचा तभी पटरी पर खडी मैजिक का चालक अचानक वाहन मोड़ने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल से मैजिक की जोरदार टक्कर हो गई।

दुर्घटना में रवि के पैर की हड्डी टूट गई। दोनों बच्चों और शीला देवी को भी चोटें आईं। इनमें प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों व शीला को छोड़ दिया गया। रवि चौहान का इलाज शिवपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। दुर्घटना के बाद चालक मैजिक लेकर भाग निकला। शीला देवी ने मैजिक चालक के खिलाफ हरहुआ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मैजिक चालक की तलाश कर रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story