वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर विश्वनाथ धाम में दर्शन को लागू हो बार कोड और कूपन की व्यवस्था, व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने बनाया प्रस्ताव 

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी बार कोड और कूपन के जरिये दर्शन-पूजन की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। इसको लेकर काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव तैयार किया है। ताकि मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर नो-व्हीकल जोन की व्यवस्था लागू करने की नौबत न आए। 

काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राजेश जैन और महामंत्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि मैदागिन-गोदौलिया मार्ग के दोनों तरफ कारोबार को बचाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। उनका कहना रहा कि मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कूपन और बारकोड की व्यवस्था है। ऐसी ही व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी लागू होनी चाहिए। इससे भीड़ नियंत्रित होगी और रूट पर जाम की समस्या नहीं होगी। 

उन्होंने बताया कि जल्द ही मंडलायुक्त और डीएम से मिलकर इस बाबत सुझाव पत्र सौंपा जाएगा। दरअसल, शहर के अतिव्यस्ततम मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर हमेशा भीड़ रहती है। इससे जाम की स्थिति पैदा होती है। ऐसे में इस मार्ग को नो-व्हीकल जोन बनाने की तैयारी है। इससे इस इलाके में व्यापार प्रभावित हो सकता है। ऐसे में व्यापारी नहीं चाहते ही इलाके में नो व्हीकल जोन की व्यवस्था लागू हो।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story