बांग्लादेश में तख्तापलट का वाराणसी के कारोबार पर असर, करोड़ों का आर्डर फंसा, निर्यातकों की चिंता बढ़ी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा का असर वाराणसी के कारोबार पर पड़ रहा है। वाराणसी के कारोबारियों का करोडों रुपये के कृषि यंत्रों का आर्डर फंस गया है। इससे निर्यातकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। 

वाराणसी के चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले हैंडपंप, चारा मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली, थ्रेसर, हालर, पंखा, चक्की समेत अन्य तरह के कृषि उपकरणों का निर्यात बांग्लादेश किया जाता है। इसके अलावा बनारस में बनने वाली जाली वाली साड़ी की भी बांग्लादेश में खूब डिमांड रहती है। हर साल लगभग सात करोड़ की साड़ी का निर्यात बांग्लादेश किया जाता है। 

कारोबारियों का कहना रहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा का माहौल है। इससे तय है कि इस माह का करोड़ों का आर्डर फंसेगा। बताया कि कृषि यंत्रों की अच्छी डिमांड रहती है। हालांकि तख्तापलट के बाद कारोबारियों की पूंजी और माल दोनों फंस गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story