खराब हो रही बनारस की आबोहवा, भेलूपुर और मलदहिया सबसे प्रदूषित

वाराणसी। गर्मी के दिनों में भी शहर की आबोहवा खराब है। भेलूपुर इलाका येलो जोन में पहुंच गया है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के पार रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को भेलूपुर और मलदहिया शहर के सबसे प्रदूषित इलाके रहे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वाराणसी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 97 रहा। वहीं अर्दली बाजार का एक्यूआई 89, भेलूपुर का 109, बीएचयू का 92 और मलदहिया का 104 दर्ज किया। भेलूपुर और मलदहिया दोनों क्षेत्रों का एक्यूआई 100 के पार रहा। ऐसे में भेलूपुर येलो जोन में पहुंच गया।
आमतौर पर सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ता है और शहर की आबोहवा खराब होती है। हालांकि अब गर्मी में भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। इससे गंभीर मरीजों के लिए खतरा बढ़ गया है।