होली पर कई करोड़ की शराब गटकेंगे बनारसी, सुबह से लगी रही लंबी लाइन

wine shop in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली त्योहार का एक दिन पहले रविवार को होली का शहर में व्यापक असर देखा गया। वहीं शराब की दुकान में सुबह से शराब प्रेमियों की भीड़ लगी रही। शराब प्रेमियों ने कतार लगाकर शराब खरीदी। देशी व अंग्रेजी दोनों दुकानों में कमोवेश इसी प्रकार की स्थिति रही। 

wine shop in varanasi

इधर आवागमन के साधन सीमित रहे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बसें बहुत कम चली। वहीं जो बसें चली उनमें भी खासी भीड़ रही। ट्रेनों में भी सामान्य दिनों से अधिक भीड़ नजर आई। शहर की सड़कें जहां सूनसान रही। वहीं लंका सहित अन्य जगहों पर मिठाई व रंग-गुलालों की दुकानों में भीड़ रही। लोग एक दूसरे पर लगे पड़े दिखाई दिए। 

wine shop in varanasi

शराब की दुकानों पर बाहर भीड़ का आलम यह था कि रोड तक लोग लाइन लगाए दिखे। इसको लेकर पुलिस व्यवस्था भी की गई। होली के त्यौहार को लेकर शराब के लिए मारामारी जैसी स्थिति रही। शराब की दुकान पर लोग दुकानों के बाहर घंटों तक खड़े रहे। काफी देर के बाद में उनका नंबर आ रहा था। गांव क्षेत्र की छोटी शराब हट्टियों पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story