नाइट बाजार में भी मिलेंगी बनारसी साड़ियां, देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाएंगे
वाराणसी। नाइट बाजार में अब बनारसी साड़ियां भी बिकेंगी। ओडीओपी का उत्पाद बनारसी साड़ियों को यहां रखने की योजना बनाई गई है। स्मार्ट सिटी इसका खाका तैयार कर रहा है। इसके जरिये देशी-विदेशी सैलानियों को लुभाने की तैयारी है।
काशी भ्रमण पर आने वाले सैलानी कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों से होकर गुजरते हैं। ऐसे में स्मार्ट सिटी की ओर से चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार विकसित किया गया है। अब यहां काशी की पहचान वाले उत्पादों को रखने की तैयारी है। इसमें खासकर बनारसी सिल्क साड़ियों के स्टाल खोले जाएंगे। इसको लेकर स्मार्ट सिटी वेंडर्स के बात कर रहा है। यहां पर डिस्प्ले सहित बिक्री के लिए माल रखा जाएगा।
नाइट बाजार में बनारस के मशहूर खानपान के उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। मलइयों, कचौड़ी-जलेबी, लस्सी, ठंडई आदि के स्टाल लगेंगे। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार नाइट बाजार में ओडीओपी के उत्पाद बनारसी साड़ी का स्टाल खोलने के लिए वेंडरों से बातचीत चल रही है। इसके अलावा बनारस से मशहूर खानपान के आइटम के भी स्टाल खुलेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।