राम मंदिर की डिजाइन वाली बनारसी साड़ी की खासी डिमांड, इटली भेजी गई एक्सक्लूसिव पीस, कीमत 35 हजार
वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी के बुनकर ने राम मंदिर की डिजाइन वाली साड़ी के जरिए देश-विदेश के लोगों में खासी पहचान बनाई है। इस खूबसूरत बनारसी साड़ी की बाजार में खासी डिमांड है। गुजरात, महाराष्ट्र, बंगलुरू के अलावा और भी कई शहरों से इस खूबसूरत साड़ी के लिए इंक्वायरी के साथ ऑर्डर भी मिल रहे हैं। साड़ी की कीमत 35 हजार रुपये है।
बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि उचन्त बुनकरी कला के जरिए इस बनारसी साड़ी को तैयार किया गया है। इसमें किसी भी तरह का मशीनरी वर्क नहीं है। हथकरघे पर दो महीने से अधिक वक्त में 18 कारीगरों ने मिलकर इस साड़ी को तैयार किया है। यह साड़ी प्योर रेशम से बनी है। साड़ी की डिमांड देशवासियों के साथ ही विदेश में भी है। प्रवासी भारतीयों को यह साड़ी पसंद आ रही है।
सर्वेश का दावा है कि इस साड़ी के एक्सक्लूसिव पीस को वो इटली भेज चुके हैं। इसके अलावा गुजरात,साउथ इंडिया के साथ कई बड़े शहरों से भी इसकी डिमांड आ रही है। साड़ी की कीमत 35 हजार रुपये है। इतनी कीमत में इसे बाजार में बेचा जा रहा है।
साड़ी की डिजाइनर नेहा ने बताया कि जब राम मंदिर की नींव पड़ी थी। उसके बाद ही इसके लिए उन्होंने सोचा था। फिर डिजाइन तैयार कर इसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से साड़ी पर उकेरा गया। बाजार में फिर बनारसी साड़ी की धूम मच गई। बनारसी साड़ी पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति को हूबहू उकेरा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।