Banarasगिरी-2.0: वाराणसी में स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण का उत्सव
वाराणसी। विकास प्राधिकरण और छावनी परिषद के संयुक्त प्रयास से रविवार को 'Banarasगिरी-2.0' का भव्य आयोजन नेहरू पार्क और नेहरू पार्क सर्किल में हुआ। सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य, सामुदायिक कल्याण और मनोरंजन के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को जोड़ने का काम किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अभिभाषण से हुई। उन्होंने योग सत्र और अखाड़ा प्रदर्शन में भी भाग लेकर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग, ब्रिगेडियर अनीर्बान दत्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।
रचनात्मक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की धूम
कार्यक्रम में जुंबा, स्केटिंग, योग, कराटे, तीरंदाजी, पोस्टर मेकिंग, और मिट्टी से मूर्ति निर्माण जैसी गतिविधियां हुईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहनाई वादन, फिटनेस ट्रेजर हंट, और महिला कराटे प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। छावनी परिषद विद्यालय, सनबीम स्कूल और जयपुरिया स्कूल सहित 300 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियों के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।
स्वास्थ्य सेवाएं और सामुदायिक सहभागिता
छावनी परिषद चिकित्सालय ने मेडिकल हेल्थ चेकअप, दवा वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रेडियोसिटी, डिकैथलन, और 108 प्लस योगा जैसे साझेदारों ने कार्यक्रम को सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन ने इसे मासिक आयोजन के रूप में जारी रखने की घोषणा की। 'Banarasगिरी-3.0' की तैयारी का वादा करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।