निरस्त रहेगी बनारस-रांची एक्सप्रेस, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें
वाराणसी। यार्ड रिमाडलिंग और सोननगर-डेहरी आनसोन-पहलेजा के बीच आटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग सिस्टम लगाने का काम किया जाएगा। इसकी वजह से रांची-बनारस एक्सप्रेस 15 से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं अन्य ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।
विशाखापत्तनम से 14,18 और 21 फरवरी को चलने वाली 18311 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस बदले रूट बड़का काना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया-पीडीडीयू नगर के रास्ते और बनारस से 15,19 व 22 फरवरी को चलने वाली 18312 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन बड़का काना के रास्ते चलाई जाएगी। 12 घंटे 15 मिनट रिशेड्यूल होकर चली एलटीटी जयनगर मध्य प्रदेश के लोकमान्य तिलक टर्मिनस यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए कुछ ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस 12 घंटे 15 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई गई। वहीं बलिया से चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस एक घंटा 35 मिनट रेग्युलेट कर चलाई गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।