सुल्तानपुर के सड़क हादसे में बनारस के ठेकेदार की मौत, टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सुल्तानपुर में शनिवार की भोर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बनारस के एक ठेकेदार की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज निवासी हेमंत सिंह (61 वर्ष) ठेकेदारी का काम करते थे। वह अपने छोटे भाई अजय सिंह के ईलाज के लिए लखनऊ सड़क मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर के चांदा टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर यह हादसा हो गया। 

बताया जा रहा है कि हेमंत सिंह की कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक का सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story