बनारस क्लब ने शत प्रतिशत मतदान के लिए निकाली ‘वोमेंस कार रैली’, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
जिलाधिकारी एस। राजलिंगम ने दीप प्रज्वलित कर लोगो को मतदान का शपथ दिलाया और शांति के प्रतीक स्वरूप कबूतर उड़ाया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वोमेंस कार रैली को झंडी दिखाई।
इस अवसर पर लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्य करे। मतदाताओं की सुविधा एवं जानकारी हेतु अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड अवश्य से करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 1 जून को लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शत-प्रतिशत वोटिंग होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रत्येक दशा में मतदान सुनिश्चित किए जाने हेतु संदेश भी लिखे और लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद लोगो को प्रत्येक दशा में अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का समापन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के द्वारा किया गया। समापन में डॉ० एन० पी० सिंह (सचिव बनारस क्लब), सी० ए० अतुल सेठ (कोषाध्यक्ष बनारस क्लब), कुशाग्र अग्रवाल (अध्यक्ष रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स), रितेश टिबरेवाल (सचिव रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स), अभिनव पांडेय (कोषाध्यक्ष रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स) मुख्य रूप से मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।