प्रयागराज में महाकुंभ की तैयरियों को लेकर काशी में बैठक, हिंदू संगठनों ने बनाई रणनीति, बजरंग दल के 90 हजार कार्यकर्ता देंगे सेवा

VNS
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर की ओर से रामानुज कोट (मुमुक्ष भवन) में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाकुंभ की तैयारियों और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने बताया कि प्रयागराज में 12 वर्षों के अंतराल के बाद 14 जनवरी 2025 से महाकुंभ का शुभारंभ होगा, जो महाशिवरात्रि, 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस आयोजन में 30 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा, "महाकुंभ किसी आमंत्रण पर आधारित नहीं है। यह श्रद्धा और आस्था का ऐसा पर्व है, जिसमें गांव-गांव से हजारों वर्षों से लोग आते रहे हैं।"

VNS

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को भोजन, दवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने भगवान शिव के शिव पुराण में वर्णित अन्नदान की महिमा का उल्लेख करते हुए इसे जीवन का सर्वोत्तम पुण्य कार्य बताया।

VNS

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार निगम ने बताया कि काशी से महाकुंभ में सेवाकार्यों की व्यवस्था को लेकर संगठन ने विभिन्न दायित्व तय किए हैं। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म को मानने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, दवा और आवास जैसी सुविधाओं की व्यवस्था करना हमारा उद्देश्य है।"

VNS

संगठन की भागीदारी

बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के 80,000 से 90,000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। प्रमुख पदाधिकारियों में संतोष कुमार निगम, शैलेंद्र सिंह, आनंद दुबे, श्रवण कुमार मौर्य, रिंकू देवांशी, हरिनाथ सिंह, रवि केसरी और अन्य शामिल थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story