रामचरितमानस की पंक्तियां पढ़कर बाहुबली बृजेश सिंह ने पीएम मोदी के लिए मांगा वोट, वीडियो वायरल
बृजेश सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रामचरित मानस की पंक्तियां पढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार व संगठन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गये हैं। चर्चा है कि जो बीजेपी माफिया मुक्त प्रदेश के दावे करती है, लेकिन उसी भाजपा सरकार में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में माफिया मंच से भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। अब इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा सरकार के दावों पर तमाम प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
मुख़्तार के प्रतिद्वंदी के तौर पर बनाई थी पहचान
गौरतलब है कि बाहुबली बृजेश सिंह वह नाम जो पूर्वांचल के माफियाओं में गिना जाता है। मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी बृजेश सिंह ने 80 के दशक में पूर्वांचल में बाहुबली के नाम से अपनी पहचान बनाई थी। 5 लाख का इनाम घोषित होने के बाद मकोका, गैंगस्टर, हत्या, अपहरण, हत्या के प्रयास और हत्या की साजिश जैसी कई गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों के बाद फरार चल रहा बृजेश सिंह वर्ष 2008 में उड़ीसा भुवनेश्वर से गिरफ्तार हुआ था। धीरे-धीरे सब मुकदमे खत्म होते गए और बृजेश सिंह के आगे एक भी गवाह नहीं टिक सका।
13 साल जेल में गुजारने के बाद मिली जमानत
2008 में गिरफ्तारी के बाद 30 से ज्यादा संगीन मामलों में दर्ज मुकदमों की सुनवाई शुरू हुई और एक-एक करके गवाह पलटते गए। नतीजतन वर्ष 2022 में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बृजेश सिंह को 13 साल जेल में गुजारने के बाद जमानत मिल गई। 25 साल से वाराणसी एमएलसी सीट पर बृजेश के परिवार का कब्जा था और यह कब्जा अभी तक कायम है। बृजेश के बड़े भाई उदयभान उर्फ चुलबुल सिंह 1998 से 2004 तक भाजपा के टिकट पर इसी सीट से एमएलसी रहे। उदयभान की मौत के बाद 2010 में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी से एमएलसी बनी। वर्ष 2016 में जेल में रहते हुए बृजेश सिंह वाराणसी एमएलसी सीट से निर्विरोध चुनाव जीत गया। दबदबा ऐसा कि किसी पार्टी ने अपना कैंडिडेट तक नहीं उतारा।
बीजेपी के विपक्ष में लड़कर बृजेश की पत्नी बनीं MLC
वर्ष 2022 में जेल में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को हराकर बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी सीट से एमएलसी बन गई और अभी बृजेश सिंह की पत्नी इसी सीट से एमएलसी हैं। बृजेश के भतीजे सुशील सिंह 2007 के बाद से लगातार चार बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चंदौली के सैयदराजा सीट से विधायक है और वर्तमान में बृजेश अब खुलकर भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक मंचों पर भी दिखाई देने लगे हैं।
बाहुबली से नेता बने बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वर्तमान में एमएलसी हैं और बीजेपी के ही प्रतिद्वंद्वी को 2022 में हराकर जीत दर्ज कर चुकी हैं। बृजेश खुद भी एमएलसी रह चुके हैं, लेकिन कभी भी बृजेश सिंह बीजेपी के साथ खुलकर नजर नहीं आए, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में बृजेश सिंह भारतीय जनता पार्टी की टोपी और पटका पहन कर खुलकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।