बड़ागांव : साइबर कैफे की आड़ में टिकट बुकिंग का धंधा करनेवाला दबोचा गया

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल/सीआईबी की टीम ने बुधवार को बड़ागांव थाना के भीटी बाजार में छापा मारकर साइबर कैफे की आड़ में टिकट बुकिंग के कारोबार करने वाले आरोपित को पकड़कर साइबर कैफे से संचालित रेल टिकटों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया। साइबर कैफे संचालक पंकज कुमार पटेल को गिरफ्तार उसके कब्जे से 77529.70 रुपये के 31 रेलवे ई टिकट, कैश समेत अपराध में प्रयुक्त 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, दो माउस, दो मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने बताया कि आरोपित बड़ागांव थाना भीटी के धारूपुर निवासी पंकज कुमार पटेल है। वह व्यक्तिगत ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर रेल टिकट निकालकर बेचता था। प्रति टिकट तीन से चार सौ रुपये लेता था। उसने खुद की 25 आईडी बना रखी थी।

छापेमारी करने वाली रेलवे सुरक्षा बल की टीम में सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद, सब इंस्पेक्टर गुलाम वारिश सिद्दीकी,कांस्टेबल जनार्दन यादव, विनय निषाद, कमलेश पाण्डेय, विकास यादव, नरेंद्र देव सिंह शामिल रहे। आरोपित के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनारस पर विभिन्न धाराओं के तहत पंकज कुमार पटेल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 
 

Share this story