बड़ागांव : मिट्टी खनन को लेकर दो गांव के लोग भिड़े, निकले असलहे, मारपीट में आधा दर्जन घायल

badagawan

ग्रामीणों ने एक असलहाधारी को पकड़ कर पीटा और किया पुलिस के हवाले

चार मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त, पुलिस ने एक पिस्टल किया बरामद

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत औसानपुर और इंदरखापुर गांव के लोगों में मिट्टी खनन के विवाद को लेकर शनिवार की सुबह जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने खुलेआम असलहे लहराए और जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने मौके पर चार मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त कर दीं। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई। दोनों पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है। दूसरे असलहाधारी की पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार औसानपुर गांव के भूपेंद्र सिंह गांव में वरुणा नदी के किनारे अपने खेत की मिट्टी की खुदाई करवा रहे थे। उनके खेत से सटा खेत इंदरखापुर गांव के अनुज सिंह और गौतम सिंह का है। बगल के खेत में खनन करवाकर मिट्टी निकाले जाने की सूचना जब गौतम सिंह के लोगों को हुई तो वह औसानपुर गांव में पहुंच गए। गौतम सिंह पक्ष के लोग मिट्टी खुदाई में लगे ट्रैक्टर चालक और मजदूरों को गालिया देना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी भूपेंद्र और मनोज सिंह को हुई तो वह भी पहुंचे। वे अनुज व गौतम को गाली देने से मना करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ हाथापाई होने लगी।

मारपीट की सूचना पर अनुज और गौतम के गांव से ओम सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोग असलहा और लाठी डंडे लेकर औसानपुर गांव में पहुंच गए। इस दौरान असलहा लहराते हुए लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। गाली गलौज सुनकर औसानपुर गांव से भी लोग बड़ी संख्या में निकल आये। तभी औसानपुर के लोगों ने असलहा लहराकर लोगों को धमकी दे रहे लोगों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी। अनुज व गौतम पक्ष के लोग खुद को घिरता देख वहां से पैदल भागने लगे। उन्हें भागते देख ग्रामीणों ने उनका पीछा कर लिया और भाग रहे एक युवक को पिस्टल समेत पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जबकि दूसरा युवक असलहा लहराते पैदल ही भाग निकला। इस बीच गुस्साए लोगों ने दूसरे पक्ष की चार मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त कर दीं।

मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए। दो गांवों के लोगों में मारपीट और असलहा प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। कुछ ही देर में थाने की पुलिस के अलावा पीआरवी की दो गाड़ियां पहुंच गईं। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पिस्टल ले लिया। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि दो गांव के लोगों में मारपीट हुई थी। करीब आधा दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story