बड़ागांव : हरहुआ के पीएम आवास में गृह प्रवेश के दौरान लगी भीषण आग, दस लोग झुलसे

harahuwa

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित पीएम आवास परिसर में सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर में आग लगने से दस लोग झुलस गये है। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

harahuwa

जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के नई बाजार निवासी सुरेंद्र चौहान को हरहुआ क्षेत्र के अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक नंबर बी में 162 नंबर फ्लैट अलॉट हुआ है। सोमवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। दोपहर एक बजे घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची।

इस दौरान भवन में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों, पानी आदि से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग से झुलसनेवालों में सुरेंद्र चौहान (30), उनकी पत्नी पूजा, सितारा देवी (34), ज्योति (18),  कालिका धाम के रहने वाले पुरोहित मनोहर पांडेय उनके एक सहयोगी चंदन दुबे (38), और हलवाई हैं। तीन अन्य हल्के रूप से झुलसे हैं। इनमें सितारा देवी, गोलू, पूजा की हालत गंभीर बतायी गयी है। आनन-फानन में इन्हें मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। इनमें से ज्यादा गंभीर लोगों को बीएचयू भेजने की तैयारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story