बाबतपुर : जयरीनों से भरी मिनी बस में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत व पांच गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फुलपुर थानाक्षेत्र के बाबतपुर पिंडरा मार्ग पर बुधवार की भोर में 5 बजे अजमेर शरीफ दर्शन के लिए जा रहे जयरीनों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक जायरीन मुबारक हुसैन (60) की मौके पर मौत हो गई। मुबारक हुसैन झारखंड प्रदेश के लातेहर जिले के महुआडांड़ के निवासी थे। जबकि इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सवारों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल चिकित्सालय भेजा। दुर्घटना के बाद मिनी बस को टक्कर मारनेवाला वाहन लेकर चालक भाग निकला।

दुर्घटना एयरपोर्ट रनवे के ठीक सामने हुई। दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस के चालक आलोक टुपुर ने बताया कि वह महुआडांड़ से 13 जायरीनों को लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे अजमेर शरीफ के लिए निकला। उसे लखनऊ से दिल्ली, राजस्थान, जयपुर से अजमेर शरीफ होते हुए वापस वाराणसी पहुंचना था। इधर, बुधवार की सुबह बाबतपुर-पिंडरा मार्ग पर सामने से आये चार पहिया वाहन ने उसकी मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद टक्कर मारनेवाला चालक वाहन लेकर भाग निकला।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव व उनके सहयोगियों ने घायलों को बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां चिकित्सक ने मुबारक हुसैन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में तबारक हुसैन (62), मजहर इकबाल (65) रिजवान अली (50), नसीमा बानो (55), शमशुन्निशा (65) हैं। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना कर भागे वाहन की तलाश कर रही है।

Share this story