लोकसभा चुनाव में बढ़ेगी बाबतपुर एयरपोर्ट की कमाई, चार्टर प्लेन का एक घंटे का किराया 1500, एक दिन का एक लाख
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में बाबतपुर एयरपोर्ट की कमाई बढ़ने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के शीर्ष नेताओं का आना-जाना लगा है। देश भर के नेता काशी पहुंच रहे हैं। अन्य विपक्षी दलों के बड़े नेता भी विमान से आएंगे। राजनेताओं के चार्टर प्लेन व हेलिकाप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग में पार्क होंगे। इससे एयरपोर्ट की कमाई बढ़नी तय है।
एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार कई बड़े नेताओं के चार्टर प्लेन व हेलिकाप्टर वाराणसी आने शुरू हो चुके हैं। एयरपोर्ट पर अपने प्लेन व हेलिकाप्टर खड़ा करने के बाद वाराणसी व आसपास के जिलों में अपने चुनावी कार्यक्रम निबटा रहे हैं। मई के अंतिम सप्ताह में विमान व हेलिकाप्टर की संख्या काफी बढ़ जाएगी। वहीं काशी और अयोध्या भ्रमण पर आने वाले उद्यमियों के विमान व हेलिकाप्टर भी बाबतपुर आ रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक बाबतपुर एयरपोर्ट पर छोटे और बड़े चार्टर प्लेन मिलाकर कुल 16 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था है। सभी का किराया भी अलग-अलग है। छह सीटर चार्टर प्लेन के एक घंटे की पार्किंग का किराया 1500 है। वहीं 8 सीटर के लिए 1800 रुपये है। इसके अलावा 54 सीटर का 3 हजार और 72 सीटर का 4 हजार रुपये किराया है। एक दिन का किराया एक लाख रुपये तय किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।