बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती का अब सिर्फ आनलाइन टिकट, श्रद्धालुओं को करना पड़ेगा एक माह इंतजार
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ की भव्य मंगला आरती का अब सिर्फ आनलाइन टिकट मिलेगा। विंडो टिकट की बिक्री में गड़बड़ी की शिकायत के बाद मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आन द स्पाट विंडो टिकट की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। विंडो टिकट विशेष परिस्थितियों में 24 घंटे पहले ही जारी किए जाएंगे। आनलाइन टिकट लेने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा की मंगला आरती में शामिल होने के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ेगा।
दरअसल, बाबा की मंगला आरती के आन द स्पाट विंडो टिकट की बिक्री में गड़बड़ी व महंगे दामों में बिक्री की शिकायतें मिली थीं। इस पर मंदिर प्रबंधन अब सिर्फ आनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट से ही बुक किया जा सकता है। विंडो टिकट मंदिर के मुख्य कार्य़पालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अनुमति से ही जारी किए जा सकते हैं।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगला आरती के विंडो टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मंदिर की वेबसाइट से श्रद्धालु आनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं के सुचारू रूप से दर्शन-पूजन व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।