बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती की बुकिंग दिवाली तक फुल, श्रृंगार और भोग आरती में भी वेटिंग
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट दिवाली तक फुल है। वहीं सप्तर्षी, श्रृंगार और भोग आरती में भी वेटिंग चल रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ रहा। मंगला आरती में 26 दिनों की वेटिंग चल रही है। सप्तर्षी आरती में 29 दिन, श्रृंगार आरती में 25 दिन और मध्याह्न आरती में 16 दिनों की वेटिंग चल रही है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मंगला आरती के कुल 6240 टिकट एडवांस में ही बुक हो चुके हैं। 6 नवंबर को 94 और 7 नवंबर को 159 टिकट बचे हैं। बुकिंग का स्लाट अभी खुला है। हालांकि मंगला आरती की एडवांस बुकिंग 30 दिन पहले तक ही की जा सकती है। नवरात्र और दिवाली को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
कमोवेश यही स्थित आन्य आरती की भी है। मध्याह्न भोग आरती में 16 दिन, सप्तर्षी आरती में 29 दिन और श्रृंगार आरती में 23 दिन की एडवांस बुकिंग चल रही है। बाबा विश्वनाथ की आरती का टिकट न मिलने से पर्यटकों को मायूसी हो रही है। जिन श्रद्धालुओं ने पहले से ही टिकट बुक कर लिया है, उनके लिए तो ठीक, लेकिन जिन्होंने पहले से बुकिंग नहीं की है, उन्हें निराश होना पड़ रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।