सिंधु, चिनाब, झेलम, मानसरोवर और त्रिवेणी के जल से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रही कलश यात्रा

वाराणसी। काशी में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार को सिंधु, चिनाब, झेलम, मानसरोवर और त्रिवेणी के पवित्र जल से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया गया। काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु राजेंद्र प्रसाद घाट से सिर पर जल कलश रखकर बाबा दरबार पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से जलाभिषेक किया गया। कलश यात्रा "ऑपरेशन सिंदूर" को समर्पित की गई।
कलश यात्रा की शुरुआत राजेन्द्र प्रसाद घाट से हुई और विश्वनाथ धाम तक गई। इस दौरान श्रद्धालु सिंधु, चिनाब, झेलम, मानसरोवर, रीवा, गंगा, ऋषिकेश और त्रिवेणी के पवित्र जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। लद्दाख से लाया गया सिंधु नदी का जल और कैलाश मानसरोवर से आया जल इस यात्रा की विशेषता रहे।
यात्रा में शामिल महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। यात्रा के आगे-आगे बाबा का प्रतीक विशेष स्वरूप नंदी चल रहे थे। यात्रा में पूर्व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी सम्मिलित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संयोजक निधि देव अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा पिछले 27 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है और इस बार इसे वीर सैनिकों को समर्पित किया गया है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया।