‘बाबा विश्वनाथ की कृपा आबू धाबी तक बनी है’: वाराणसी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर कसा तंज, सनातन पर कही बड़ी बात

brajesh pathak in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राहुल गांधी की यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का यूपी में कोई मतलब नहीं है। भारतीय जनता पार्टी यूपी में पूरी 80 की 80 सीटें जीतेगी। 

डिप्टी सीएम किसी कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। राहुल गांधी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह लोग भेष धारी लोग हैं। इनके दिल में क्या है, मन में क्या है, चेहरे पर क्या है? यह कभी स्पष्ट नहीं होता है। चुनाव आता है, तो यह लोग कोट पर जनेऊ पहन कर घूमते हैं।

डिप्टी सीएम ने रायबरेली की सीट सोनिया गांधी द्वारा छोड़े जाने पर कहा कि उनको पता है कि वह वहां से हारने वाली है। बीजेपी प्रचंड बहुमत से वहां पर जीत दर्ज करेगी। ज्ञानवापी के मामले में ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह मामला अदालत में चल रहा है। अदालत उसपर अपना फैसला देगी। हालांकि बाबा विश्वनाथ की कृपा यहां से अयोध्या और आबू धाबी तक बनी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story