बाबा विश्वनाथ का 'एकादश उपहार' बनेगा और भी ख़ास, बनारस की 100 महिलाओं को मिली बेहद अहम जिम्मेदारी

वाराणसी। काशी की महिलाएं योगी सरकार की मदद से आत्मनिर्भर बनकर एक नया कीर्तिमान रच रही हैं! स्वयं सहायता समूह की मातृशक्ति अब बाबा विश्वनाथ के 11 खास प्रसाद और पूजन सामग्री को 'एकादश उपहार' के रूप में पेश करेगी। ये खूबसूरत पैकेट भक्तों के लिए आध्यात्मिक तोहफा और पर्यटकों के लिए काशी की यादगार निशानी होंगे। इस काम से 100 महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जो उनकी जिंदगी को और बेहतर बनाएगा।
'एकादश उपहार' में क्या-क्या?
महिलाएं काशी की खासियत और शिव पूजा की सामग्री को मिलाकर 11 अनमोल चीजें तैयार करेंगी। इन्हें सुंदर पैकिंग में सजाया जाएगा, ताकि लोग इन्हें घर ले जा सकें। इस पैक में होगा: एकादश उपहार
1-शिवलिंग
2-श्री यंत्र
3-धूपबत्ती
4-अगरबत्ती
5-रोली
6 -अक्षत
7 -रुद्राक्ष की माला
8 भस्म-बाबा को चढ़ा हुआ
9 -गंगाजल: पवित्र गंगाजल की शीशी
10 -चंदन: भगवान शिव को अर्पित भस्म या सुगंधित चंदन
11-प्रसाद: स्थानीय रूप से तैयार कोई विशेष प्रसाद या मिठाई
महिलाओं की मेहनत, काशी की शान
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस खास प्रोजेक्ट पर जोर-शोर से काम कर रही हैं। उपहार की सामग्री, पैकिंग और बिक्री की जगह पर अभी बात चल रही है। फैसला होते ही ये पैकेट बाजार में आ जाएंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा, "ये उपहार भक्तों को पसंद आएगा और पर्यटकों को काशी की संस्कृति की झलक देगा। इससे काशी का पर्यटन भी बढ़ेगा।"
आध्यात्मिकता और आत्मनिर्भरता का जादू
योगी सरकार का ये प्रयास काशी की महिलाओं को मजबूत बनाने के साथ-साथ आध्यात्मिकता और पर्यटन को जोड़ रहा है। 'एकादश उपहार' बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए खास तोहफा होगा और काशी की महिलाओं की मेहनत की मिसाल बनेगा।
जल्द ही बाजार में आएगी ये खास सौगात, जो हर दिल को भाएगी!