कृष्णमय हुई शिव की नगरी, आज कृष्ण स्वरुप में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, IIT-BHU में मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

janmashtami 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में उनके आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव अत्यंत हर्शोलाल्स से मनाया जा रहा है। समूची काशी में हरे कृष्णा हरे रामा का भजन गूंज रहा है। शिव की नगरी काशी इस समय पूरी तरह से कृष्णमय हो गयी है। 

kashi vishwanath

काशी के मंदिरों में हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रमा नजर आ रहा है। मंदिरों के अलावा कमिश्नरेट के थानों, जिला जेल में भी सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान थानों व जेल को अत्यंत खूबसूरती से सजाया जायेगा। वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अत्यंत हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। IIT-BHU में आज गोविंदा आला रे की धूम है। यहां पर छात्रों ने मटकी फोड़ जन्माष्टमी मनाई है। भगवान बाल कृष्ण को प्रिय माखन की मटकी फूटते ही चारों ओर राधे-राधे और जय श्री कृष्ण का जयघोष होने लगा। पिरामिड बनकर छात्रों ने 'गोविंदा आला रे' गाया। आज लड्डू गोपाल के जन्म से पहले ही IIT-BHU के राजपूताना हॉस्टल में आईआईटीएंस ने 25 फीट की ऊंचाई पर लटकी मटकी को फाेड़ा।

janmashtami 2024

इस दौरान छात्रों की पिरामिड पर पानी की बौछारें भी मारी जा रहीं थीं। 10, 5, 3, 2, 1 क्रम से छात्रों ने अपना पिरामिड बनाया था। 2 से 3 बार वे हॉस्टल के कोर्टयार्ड में ही भर भराकर गिर गए। इसके बाद फाइनली उन्होंने माखन की मटकी फोड़ में सफलता पा ही ली। ये सीन देख हर कोई हैरान था कि ये पढ़ाई वाले टेक्नो एक्सपर्ट्स भी मटकी फोड़ कर पा रहे हैं।

janmashtami 2024

janmashtami 2024

वहीं दूसरी ओर बाबा विश्वनाथ भी जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों को कृष्ण स्वरुप में दर्शन देंगे। काशीपुराधिपति के दरबार में सोमवार देर रात जगत के तारणहार का जन्म होगा। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का अद्भुत मोरपंख श्रृंगार होगा। 

escon temple

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story