सावन के चौथे सोमवार बाबा विश्वनाथ का हुआ रुद्राक्ष श्रृंगार, देर रात तक चला दर्शन पूजन का क्रम, लाखों ने लगाई हाजिरी
वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। देर रात तक लाखों भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। इस सोमवार बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। मंदिर के बाहर भक्तों व कांवड़ियों की लंबी लाइन लगी रही।
सुबह मंगला आरती से बाबा का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। इस बीच भक्त लाइन में लगकर बाबा का दर्शन करते रहे। बोल बम व हर हर महादेव के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
सावन सोमवार को देवाधिदेव महादेव का दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए भक्त रविवार रात से ही भक्त पहुंचने लगे थे। पूर्वांचल समेत अन्य स्थानों से पहुंचे शिव भक्त और कांवड़ियों ने रात से ही लाइन लगानी शुरू कर दी थी । भोर में मंदिर के कपाट खुलते ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ दर्शन का क्रम शुरू हो गया। भीड़ को देखते हुए झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है। स्पर्श दर्शन और वीआईपी प्रोटोकाल, पास आदि को निरस्त कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।