सावन का तीसरा सोमवार : अर्धनारीश्वर रूप में दिखे बाबा विश्वनाथ, हुआ अलौकिक श्रृंगार
वाराणसी। पवित्र सावन माह के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वेश्वर का अर्धनारीश्वर स्वरूप में अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन पाकर लाखों भक्त भाव-विभोर हो उठे।

आज 28 जुलाई 2025 को महादेव की नगरी काशी में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिर प्रशासन के अनुसार, परंपरा के अनुरूप तीसरे सोमवार को बाबा की चल रजत प्रतिमा को अर्धनारीश्वर रूप में सजाया गया, जिसमें शिव और पार्वती का आधा-आधा स्वरूप दर्शाया जाता है। इस रूप में बाबा का दर्शन भक्तों को जीवन में संतुलन और समानता का संदेश देता है।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। रविवार रात से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए थे। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कावड़ यात्रियों और दूर-दराज से आए भक्तों के लिए जल, छाया और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।l शाम को श्रृंगार आरती के बाद बाबा का दर्शन और अधिक मनमोहक हो गया।


