आज झूले पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ
- श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ का होगा झूला श्रृंगार
- सावन के अंतिम सोमवार को विश्वनाथ धाम में होंगे आयोजन
- धाम में शाम पांच बजे से शुरू होगा बाबा विश्वनाथ का झूलनोत्सव
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ का आज झूला श्रृंगार किया जाएगा। काशी विश्वनाथ कारिडोर में शाम पांच बजे से बाबा का झूलनोत्सव शुरू होगा। बाबा झूले पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर की स्थापना के समय से ही श्रावण पूर्णिमा के दिन बाबा के झूलनोत्सव की परंपरा चली आ रही है।
लोक परंपरा के अनुसार बाबा को परिवार संग झूले पर विराजमान कराया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में झूलनोत्सव सायंकाल साढ़े पांच बजे के बाद आरंभ होगा। बाबा की चल प्रतिमा का झूला श्रृंगार किया जाएगा।
इस बार पालकी यात्रा की परंपरा मंदिर प्रशासन की ओर से स्वयं निभाई जाएगी। वहीं पूर्व महंत आवास पर भी झूलनोत्सव की तैयारी चल रही है। मंदिर प्रशासन ने इस बार बाबा के झूलनोत्सव का आयोजन स्वयं करने का निर्णय लिया है। पहले बाबा की पंचबदन प्रतिमा पूर्व महंत आवास से धाम तक लाई जाती थी। उसके बाद झूलनोत्सव होता था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।