बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हजारों जनजाति और वनवासी लोगों को सुगम दर्शन करवाएगा मंदिर प्रशासन
वाराणसी। रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से काशी आ रहे करीब 1200 जनजाति और वनवासी लोगों को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन करवाया जाएगा। इसके साथ ही जनजाति और वनवासी लोगों का स्वागत अतिथि के रूप में मंदिर प्रशासन और मंदिर न्यास के द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को मंदिर प्रशासन और न्यास के साथ जनजाति सुरक्षा मंच ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेस किया।
इस मौके पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर को नमो घाट पर देश के विभिन्न राज्यों से हजारों जनजाति और वनवासी समूह के लोग आएंगे, वहां से नाव के द्वारा गंगा द्वार से सभी मंदिर में आएंगे। उनका स्वागत अतिथि के रूप में मंदिर प्रशासन और मंदिर न्यास के द्वारा किया जाएगा। उनके भोजन धाम परिसर में किया गया ही।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार इसके पीछे मंदिर से जनजाति समाज के लोगों में बढ़ावा देना है। जब जनजाति लोग मंदिर से जाए तो यहां की सुविधा के बारे में लोगों को बताएं और न्यास के द्वारा किए जा रहे समाजिक व पुनीत कार्यों को बताए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।