बाबा महाश्मशाननाथ का हुआ भव्य श्रृंगार, मदिरा से भरा गया नरमुंड खप्पर
वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि से श्री श्री 1008 बाबा महाश्मशाननाथ के त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाबा का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही तरह के भोग अर्पित किए गए। वहीं नरमुंड खप्पर को मदिरा से भरा गया। इस दौरान सुंदरकांड व भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।
प्रथम दिवस में सांयकाल 5 बजे बाबा का वैदिक विधियों से रुद्राभिषेक किया गया। अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता यजमान बने व आचार्य सुनील पाठक ने पूरे शास्त्रोक्त विधि से पूजन सम्पन्न कराया। इसके बाद बाबा की श्रृंगार आरती कर पूजन पूर्ण कराया गया। मंदिर को बेला, गुलाब, गेंदा के फूलों से सजाया गया था।
बाबा को जया, विजया, विविध मिष्ठान, खीर आदि के साथ विशेष विजया की बर्फी का भोग लगाया गया। बाबा की भव्य आरती के पश्चात विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना कर नरमुडं खप्पर को मंदिरा से भरा गया।
मंदिर में सभी का अभिनन्दन व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने किया। इस दौरान 11 बार सुन्दरकांड का पाठ हुआ। वहीं रात्रिकाल में भजन कीर्तन चलता रहा। इस दौरान बिहारी लाल गुप्ता (महामन्त्री), संजय प्रसाद गुप्ता, विजयशंकर पांडेय, दीपक तिवारी, मनोज शर्मा, गजानन पांडेय आदि भक्त शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।